शब्द तीर
******* शब्द तीर *******
**********************
जब सीधे मन लगते शब्द तीर
आर पार हो जाते शब्द तीर
अखियों से खूब बहता है नीर
जब सीने में चुभते शब्द तीर
जख्म कटारी तो हैं भर जाए
तीखे जख्म बनाते शब्द तीर
बोल कुबोल करते हैं अतिचार
मन दर बंद कराते शब्द तीर
सालों लग जाएं स्नेह बनाए
पल में बाट लगाते शब्द तीर
रोष , रौब , क्रोध हैं करवाते
तालाबंदी लाते शब्द तीर
फ़रेब , द्वेष जो मन में रखता
राहों में भटकाते शब्द तीर
दिल में कड़वाहट मनवा खारा
संबंध तोड़ जाते शब्द तीर
सुखविंद्र सुनाता बातें खरी
अटकलें हैं लगाते शब्द तीर
**********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)