Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Jun 2024 · 4 min read

शबरी के राम

शबरी एक भील कुल की कन्या थी। उनका वास्तविक नाम ‘श्रमणा’ था। ‘श्रमणा’ ‘भील समुदाय’ के ‘शबरी’ जाती की थी। शबरी प्रभु ‘राम’ की भक्त थी। परिवार के लोगों को शबरी का इस तरह से पूजा-पाठ करना अच्छा नहीं लगता था। कुछ समय के बाद उनके पिता शबरी का विवाह निश्चित कर दिये। आदिवासियों के प्रथा के अनुसार- कोई भी शुभ कार्य करने से पहले जानवरों की बली दी जाती थी। इसी प्रथा को पूरा करने के लिए शबरी के पिता विवाह से एक दिन पहले कुछ भेड़-बकरियां लाये थे। शबरी पिता से पूछी, पिताजी हम इतनी सारी भेड़- बकरियों का क्या करेगें? पिता ने कहा, कल तुम्हारे विवाह से पहले इन सब की बली दी जाएगी। यह सुनकर शबरी बहुत दुखी हुई और सोंच में पड़ गई की इन निर्दोष जानवरों को कैसे बचाया जाये। शबरी के मन में ख्याल आया क्यों न वह सुबह होने से पहले ही घर छोड़ दे। यह सोंच कर उसने घर छोड़ दिया जिससे की उन जीवों की हत्या का पाप उस पर न लगे। सबरी को पता था कि एक बार घर छोड़ने के बाद वह फिर वापस नहीं आ सकती है। उन निर्दोष पशुओं की रक्षा करने के लिए शबरी ने यह कठोर कदम उठाया। शबरी अकेले उन जंगलों में भटक रही थी। वो शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्य से कई गुरुओं के आश्रम में गई लेकिन शबरी को शिक्षा देने से गुरुओं ने इनकार कर दिया क्योंकि वह एक ‘तुच्छ’ जाती की कन्या थी।

शबरी भटकती हुई ‘मतंग’ ऋषि के आश्रम में पहुँची और उनसे शिक्षा प्राप्ति के लिए याचना किया। मतंग ऋषि ने उसे अपने गुरुकुल में स्थान दे दिया। मतंग ऋषि के इस फैसले से अन्य सभी ऋषिओं ने उनका तिरस्कार कर दिया। शबरी दिन-रात अपने गुरु की सेवा करने लगी। आश्रम के सभी कार्यों की देख-रेख के साथ-साथ गुरुकुल वासियों के लिए भोजन का भी उसने कार्यभाल सम्भाल लिया। शबरी की गुरुभक्ति से मतंग ऋषि बहुत प्रसन्न थे। एक दिन मतंग ऋषि ने शबरी से कहा, पुत्री अब मैं अपना देह त्याग करना चाहता हूँ। मैं तुम्हें आशिर्वाद देना चाहता हूँ बोलो तुम्हें क्या चाहिए। शबरी बोली, हे गुरुवर आप ही मेरे पिता हैं। आज मैं आप के कारण ही जिन्दा हूँ अतः आप मुझे अपने साथ ही ले जाएँ। तब ऋषि बोले नहीं पुत्री मेरे बाद तुम्हें ही इस आश्रम का ध्यान रखना होगा। तुम्हारे जैसी गुरु भक्त शिष्या को उचित फल मिलना चाहिए। मतंग ऋषि ने कहा, एक दिन भगवान राम तुमसे मिलने यहाँ आयेंगें उस दिन तुम्हरा उद्धार होगा और तुम्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी। यह कह कर मतंग ऋषि ने अपना देह त्याग दिया। उसी दिन से शबरी प्रभु राम के इंतजार में रोज फल-फूल लाती और आश्रम को सजाती थी क्योंकि भगवान के आने का कोई निश्चित दिन पता नहीं था। केवल उसे अपने गुरु के बात का विश्वास था। इसलिए वह प्रतिदिन राम के आने की प्रतीक्षा करती थी।

एक दिन शबरी आश्रम के पास के तालाब से पानी लेने गई। वहाँ एक ऋषि तपस्या कर रहे थे। शबरी को तालाब से जल लेते हुए देखकर ऋषि क्रोधित हो गए और अछूत बोलकर उसे पत्थर से मार दिए जिससे उसको चोट लगी और खून बहने लगा। वही खून का एक बूंद तालाब में गिर गया जिससे तालाब का पूरा पानी लाल हो गया। यह देखकर ऋषि शबरी को भला-बुरा कह कर चिल्लाने लगे। शबरी रोती हुई अपने आश्रम में चली गई। ऋषि ने कई प्रकार से तालाब के पानी को साफ करने का उपाय किया लेकिन पानी का रंग नहीं बदला। कई वर्षो बाद सीता हरण के पश्चात् भगवान राम सीता माता की खोज में वहाँ आये तब वहाँ के लोगों ने भगवान राम से प्रार्थना किया कि कृपया वे अपने चरणों के स्पर्श से इस तालाब के लाल पानी को पुनः पानी का रूप दे दें। भगवान राम के चरण स्पर्श के पश्चात् भी पानी का रंग नहीं बदला तब भगवान श्री राम ने ऋषि से पूछा कि इस तालाब का रंग लाल कैसे हुआ? इस बात पर ऋषि ने शबरी की कहानी सुनाई और बोले भगवन् इस जल का रंग उसी शुद्र शबरी के कारण लाल हुआ है। प्रभु राम बोले शबरी को बुलाइए। शबरी प्रभु राम का नाम सुनते ही पागलों की तरह भागती हुई आई। हे प्रभु राम! मेरे प्रभु राम! कहती हुई तालाब के पास पहुंची तभी उसके पैर का धुल तालाब में उड़ कर चला गया और तालाब के पानी का रंग साफ पानी में बदल गया। राम ने गुरुवर से कहा, यह शबरी के पैरों के धुल से हुआ है। शबरी प्रभु को अपने आश्रम में ले गई। उस दिन भी शबरी रोज की तरह आश्रम को फूलों से सजाई थी और भगवान श्रीराम के लिए जंगल से मीठे-मीठे बेर चुन कर लाई थी शबरी प्रभु को चख-चख कर मीठे बेर खिलाइ और प्रभु राम प्रेम से जूठे बेर खाये। लक्ष्मण को इस तरह बड़े भाई को बुढ़िया शबरी के जूठे बेर खाना अच्छा नहीं लगा। उनहोंने राम जी को रोककर कहा, भैया ये बेर जूठे हैं इसे मत खाइए। भगवान श्री राम ने प्रसन्न होकर बोला लक्ष्मण ! ये फल बहुत मीठे हैं लो तुम भी खाओ लेकिन लक्षमण जी जूठे बेर नहीं खाये। बड़े भाई के सामने इंकार भी नहीं कर सकते थे फिर वे छुपा कर बेरों को पीछे फेंक देते थे। माना जाता है कि लक्षमण द्वरा फेका गया वही जूठा बेर संजीवनी बना और रावण युद्ध में शक्ति बाण लगने पर लक्षमण जी के लिए प्राण रक्षक बना। मतंग ऋषि का कथन सत्य हुआ। शबरी की भक्ति सफल हुई और भक्त वत्सल भगवान स्वयं आकर शबरी को दर्शन दिए और इस प्रकार शबरी को मोक्ष की प्राप्ति हुई।
इसप्रकार भगवन राम ‘शबरी के राम’ कहलाए। कहा जाता है कि सच्चे और शुद्ध मन से प्रार्थना की जाए तो भक्त वत्सल भगवान अपने भक्तों की प्रार्थना अवश्य सुनते हैं।

Language: Hindi
1 Like · 73 Views

You may also like these posts

9) खबर है इनकार तेरा
9) खबर है इनकार तेरा
पूनम झा 'प्रथमा'
Poem
Poem
Prithwiraj kamila
तुम...
तुम...
Vivek Pandey
चलो एक बार फिर से ख़ुशी के गीत गायें
चलो एक बार फिर से ख़ुशी के गीत गायें
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
बहुत प्यारी है प्रकृति
बहुत प्यारी है प्रकृति
जगदीश लववंशी
माँ सरस्वती अन्तर्मन मन में..
माँ सरस्वती अन्तर्मन मन में..
Vijay kumar Pandey
यह जो पका पकाया खाते हैं ना ।
यह जो पका पकाया खाते हैं ना ।
SATPAL CHAUHAN
कभी लगे  इस ओर है,
कभी लगे इस ओर है,
sushil sarna
"सांप-संपोलों से
*प्रणय*
ढ़लती हुई
ढ़लती हुई
हिमांशु Kulshrestha
संस्कार में झुक जाऊं
संस्कार में झुक जाऊं
Ranjeet kumar patre
माँ
माँ
Dr.Archannaa Mishraa
भागमभाग( हिंदी गजल)
भागमभाग( हिंदी गजल)
Ravi Prakash
मडमिंग (गोंडी विवाह) की संकल्पना
मडमिंग (गोंडी विवाह) की संकल्पना
GOVIND UIKEY
एक मजदूर ने सिखाया
एक मजदूर ने सिखाया
Krishna Manshi
Stories whose plots are often untouched and mysteries are un
Stories whose plots are often untouched and mysteries are un
Chaahat
बदनसीब डायरी
बदनसीब डायरी
Dr. Kishan tandon kranti
मैं स्त्री हूं भारत की।
मैं स्त्री हूं भारत की।
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
शीर्षक - 'शिक्षा : गुणात्मक सुधार और पुनर्मूल्यांकन की महत्ती आवश्यकता'
शीर्षक - 'शिक्षा : गुणात्मक सुधार और पुनर्मूल्यांकन की महत्ती आवश्यकता'
ज्ञानीचोर ज्ञानीचोर
व्यर्थ जीवन
व्यर्थ जीवन
Shekhar Chandra Mitra
मुझे लगता था —
मुझे लगता था —
SURYA PRAKASH SHARMA
वंदे मातरम
वंदे मातरम
Deepesh Dwivedi
जो पास है
जो पास है
Shriyansh Gupta
इश्क़-ए-फन में फनकार बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती,
इश्क़-ए-फन में फनकार बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
लक्ष्य
लक्ष्य
Sanjay ' शून्य'
कर्म का निवेश
कर्म का निवेश
Mukund Patil
वो है संस्कृति
वो है संस्कृति
उमा झा
नये वर्ष का आगम-निर्गम
नये वर्ष का आगम-निर्गम
Ramswaroop Dinkar
हिचकियां कम कभी नहीं होतीं
हिचकियां कम कभी नहीं होतीं
Dr fauzia Naseem shad
आजकल की स्त्रियां
आजकल की स्त्रियां
Abhijeet
Loading...