व्याधि बुद्धि से है ।
व्याधि वह नहीं जो फैल रहा
संक्रमण से है
व्याधि तो हम
अपनी बुद्धि से है ।
फैलता जो रोग निकटता से है
दूरी क्यों बनाएं हम
व्याधि जो बुद्धि से है ।
जीवन के निमित आॉक्सीजन
चाहते हैं ।
परंतु , वृक्ष क्यों लगाये हम
व्याधि जो बुद्धि से है ।
पहनना मास्क क्या इतना आवश्यक हो गया है ?
पहने मास्क क्यों हम
व्याधि जो बुद्धि से है
✍️ समीर कुमार “कन्हैया”