Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Oct 2022 · 5 min read

*व्यंग्य*

व्यंग्य
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
वाराणसी से प्रकाशित द्वैमासिक पत्रिका “कहानीकार” में मार्च – जून 1990 संयुक्त अंक में मेरा व्यंग्य “होशियार ! आ रही इक्कीसवीं सदी” प्रकाशित हुआ था ।
यह पत्रिका का वर्ष 23 ,पूर्णांक 113 था । संपादक डॉक्टर कमल गुप्त थे । मूल्य ₹5 था। कार्यालय का पता के. 30 / 37 अरविंद कुटीर (निकट भैरवनाथ) वाराणसी- 1 था।
इक्कीसवीं सदी आरंभ होने से दस वर्ष पूर्व लिखा यह व्यंग्य शायद अभी भी आपको स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करे।
“””””””””””‘””””””””””””””””””””””””””””””””””
लेखक:रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश) मोबाइल 99976 15451
“”””””””””””””””””””””””””””””””‘”””'””””””””””””
होशियार ! आ रही इक्कीसवीं सदी
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

हमारे मोहल्ले में इन दिनों बड़ी चर्चा है कि इक्कसवीं सदी कब आएगी ? आएगी
कि नहीं आएगी ? पर, इतना तो तय है कि मोहल्ला जो बीसवीं सदी की निठल्ली
नींद में सोया हुआ था, अब इक्कीसवीं सदी की आहट सुन-सुनकर जाग रहा है । कुछ
लोगों का ख्याल है कि इक्कीसवीं सदी कभी भी आ सकती है। वे कहते हैं कि हर समय
तैयार रहो, इसके स्वागत के लिए । कभी भी टपक सकती है । मान लीजिए आप सो रहे
हैं और इसी बीच में इक्कीसवीं सदी आ जाए ? आप सोते रहे और वह चारपाई
के बगल से निकल जाए ! इसीलिए एक राय तो यह बन रही है कि इक्कीसवीं सदी अपनी
मर्जी से आएगी । जब मर्जी होगी, आएगी। जब तक मन नहीं चाहेगा, नहीं आएगी।
इक्कीसवीं सदी अपनी मर्जी की आप मालिक है । नागरिकों का काम केवल उसके
आने पर स्वागत करना है । कहिए, कैसी हैं आप इक्कीसवीं सदी ? तबीयत तो ठीक है ? आने में तकलीफ तो नहीं हुई ? यानि कि इक्कीसवीं सदी जब आए, आदमी का
काम केवल उनकी अगवानी करना है। हालचाल पूछने तक की ही इजाजत है।
हाथ पकड़कर इक्कीसवीं सदी को नहीं लाया जा सकता ।वह आए, यह उसकी मेहरबानी है।
दूसरा मत है कि यह कोई जरूरी तो
था नहीं कि इक्कीसवीं सदी इस देश में आती ही ? आखिर इक्कीसवीं सदी के इस देश में आने की चर्चा चली ही क्यों ?
कुछ लोग भारत में इक्कीसवीं सदी को बुलाने का श्रेय राजीव गाँधी को दे रहे हैं। कई नये खद्दरधारी लड़के सुरती चबाते हुए बड़े जोश से यह बात कहते हैं कि सिर्फ राजीव जी की ही बात थी जो यह इक्कीसवीं सदी हमारे जैसे पिछड़े देश में आने को राजी हो गयी। उनका मत है कि यह जुगाड़ की बात होती है, चांस भिड़ाने की बात होती है। राजीव जी की एप्रोच न होती, तो इक्कीसवी सदी इस देश में आ ही नहीं सकती थी। राजीव जी की जबरदस्त मेहनत की बदौलत ही इक्कीसवीं सदी ने इस देश में आने का न्यौता मंजूर किया है। इन लोगों का यह भी मत है कि राजीव गाँधी का प्रधानमंत्री पद पर बने रहना इसलिए भी बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि बगैर उनके इक्कीसवीं सदी इस देश में नहीं आ सकती। ऐसे व्यक्तियों का तर्क है कि जो मेहमान जिसके बुलाने पर आए, जब वही नहीं हो तो मेहमान भला क्या आएगा ? फिर मान लीजिए कि इक्कीसवीं सदी अगर किसी दिन इस देश में आ भी गयी तो उसे बिना राजीव जी के कमल नयनों की मदद के, देश में पहचानेगा कौन ? इक्कीसवीं सदी तो घूमती रहेगी सारा देश और फिरती रहेगी मारी-मारी! कोई सड़क पर लिफ्ट तक न देगा। इसलिए राजीव गाँधी की वह एकमात्र आशा हैं जो इक्कीसवीं सदी को न केवल पहचान सकते हैं, वरन ससम्मान भारत में ला भी सकते है।
विपक्ष के कुछ विद्वान बन्धु इसे केवल एक स्टंट मानते है कि इक्कीसवी सदी इस देश में मार्फत राजीव गांधी आएगी। वे कहते हैं, इक्कीसवी सदी कभी नहीं आएगी । एक शगुफा छोड़ रखा है,राजीव गांधी ने । आना ही होता तो अब तक आ गयी होती ! जब चार साल में नहीं आई तो, अब क्या खाक आएगी ?
इस तरह कई विपक्षी भाई इस बात पर दृढ़ हैं कि अब तो इक्कीसवीं सदी आने से रही। जब अब तक नहीं आई तो आगे भी नहीं आ पाएगी । इसी वर्ग का यह भी कहना है कि पते की बात तो यह है कि इक्कीसवीं सदी को बाकायदा भारत आने का राजकीय निमंत्रण भेजा ही नहीं गया है। कई नौजवान-किशोर-लड़के विपक्ष के उपरोक्त रहस्योद्घाटन पर प्रशंसित मुद्रा अपनाने लगते हैं । इतनी गहरी बात आज तक इक्कीसवीं सदी के बारे में कोई नहीं बता पाया था ।
मतलब यह कि आशा-निराशा, हर्ष और विवाद के बादल घिरते-घटते रहते हैं । कभी इक्कीसवीं सदी के आने की आशा बलवती होती तो कभी निराशा-सी छाने
लगती है। मोहल्ला असमंजस में है कि इक्कीसवीं सदी आएगी कि नहीं आयेगी या कि कब आएगी ? प्यास तो लग ही गयी है सारे देश को कि इक्कीसवीं सदी को देखा जरूर जाए । पर स्थिति यह है कि “अँखियाँ थक गयीं रह-रह पंथ निहार आ जा री, अब
तो इक्कीसवीं सदी,” मगर इक्कीसवीं सदी दो-ढाई साल के इन्तजार के बाद भी अभी तक आती नजर नहीं आ रही।
इधर, मौहल्ले के कई बन्धु इक्कीसवीं सदी के आने की अनिश्चितता के कारण अब उदासीनता का रुख अपनाने लगे हैं । वे मानते हैं कि चाहे जब आना हो इक्कीसवीं सदी आ जाए । आए तो बला से, न आए तो बला से ! जब आ जाए तो ठीक है। यह चैन की पराकाष्ठा की स्थिति हुई।
यानि कई स्थितियाँ है मोहल्ले की ।एक वे हैं जो लगातार जाग रहे हैं ,इक्कीसवीं सदी के स्वागत के लिए। दूसरे वह जो इक्कीसवीं सदी से उदासीन बैठे सो रहे हैं, तीसरे वह जो न सो रहें हैं, न जाग रहे हैं। आ जाए इक्कीसवीं सदी ,तो आप उन्हें जगा
सकते हैं । चौथा वर्ग वह है जो इक्कीसवीं सदी का जी-जान से स्वागत कर रहा है और राजीव गाँधी को ही इक्कीसवीं सदी का पर्याय मानकर संतोष अनुभव कर रहा है। छटा वर्ग इक्कीसवी सदी के आने की बात को ही गप मान रहा है. उसका कहना है
कि यह कभी आएगी ही नहीं । सातवाँ वर्ग सुनते हैं कि इक्कीसवीं सदी को काले झंडे दिखाने की योजना बना रहा है वापस जाओ, वापस जाओ -के नारे लगाने की उसकी तैयारी है ।.मगर दिलचस्प बात यह है कि वो भी इक्कीसवीं सदी का आना देखना चाहता है.। इक्कीसवीं सदी आएगी नहीं तो काले झंडे किसे दिखाए जाएँगे ! बहरहाल, इक्कीसवीं सदी के आने की चर्चा जोरों पर है और वह अभी तक नहीं आयी।
(समाप्त)

146 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
हम उलझते रहे हिंदू , मुस्लिम की पहचान में
हम उलझते रहे हिंदू , मुस्लिम की पहचान में
श्याम सिंह बिष्ट
अधखिला फूल निहार रहा है
अधखिला फूल निहार रहा है
VINOD CHAUHAN
अभिमान
अभिमान
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
उल्लाला छंद विधान (चन्द्रमणि छन्द) सउदाहरण
उल्लाला छंद विधान (चन्द्रमणि छन्द) सउदाहरण
Subhash Singhai
वक्त का घुमाव तो
वक्त का घुमाव तो
Mahesh Tiwari 'Ayan'
.... कुछ....
.... कुछ....
Naushaba Suriya
लगा ले कोई भी रंग हमसें छुपने को
लगा ले कोई भी रंग हमसें छुपने को
Sonu sugandh
बड़ा अखरता है मुझे कभी कभी
बड़ा अखरता है मुझे कभी कभी
ruby kumari
दोहा
दोहा
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
3090.*पूर्णिका*
3090.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
प्यार के
प्यार के
हिमांशु Kulshrestha
मुश्किल राहों पर भी, सफर को आसान बनाते हैं।
मुश्किल राहों पर भी, सफर को आसान बनाते हैं।
Neelam Sharma
रिश्ता चाहे जो भी हो,
रिश्ता चाहे जो भी हो,
शेखर सिंह
दिल के कोने में
दिल के कोने में
Surinder blackpen
💐प्रेम कौतुक-389💐
💐प्रेम कौतुक-389💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
3-फ़क़त है सियासत हक़ीक़त नहीं है
3-फ़क़त है सियासत हक़ीक़त नहीं है
Ajay Kumar Vimal
*दुआओं का असर*
*दुआओं का असर*
Shashi kala vyas
"गुमान"
Dr. Kishan tandon kranti
"हश्र भयानक हो सकता है,
*Author प्रणय प्रभात*
जब कोई न था तेरा तो बहुत अज़ीज़ थे हम तुझे....
जब कोई न था तेरा तो बहुत अज़ीज़ थे हम तुझे....
पूर्वार्थ
अपभ्रंश-अवहट्ट से,
अपभ्रंश-अवहट्ट से,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
गुज़र गयी है जिंदगी की जो मुश्किल घड़ियां।।
गुज़र गयी है जिंदगी की जो मुश्किल घड़ियां।।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
परिश्रम
परिश्रम
Neeraj Agarwal
*महाराज श्री अग्रसेन को, सौ-सौ बार प्रणाम है  【गीत】*
*महाराज श्री अग्रसेन को, सौ-सौ बार प्रणाम है 【गीत】*
Ravi Prakash
मिर्जा पंडित
मिर्जा पंडित
Harish Chandra Pande
पता पुष्प का दे रहे,
पता पुष्प का दे रहे,
sushil sarna
इमोशनल पोस्ट
इमोशनल पोस्ट
Dr. Pradeep Kumar Sharma
International Camel Year
International Camel Year
Tushar Jagawat
Kitna hasin ittefak tha ,
Kitna hasin ittefak tha ,
Sakshi Tripathi
" मैं कांटा हूँ, तूं है गुलाब सा "
Aarti sirsat
Loading...