Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Nov 2023 · 2 min read

*”वो भी क्या दिवाली थी”*

“वो भी क्या दिवाली थी”
बचपन के दिन भी क्या दिन थे ,
माँ रसोई घर में लजीज व्यंजन पकवान बनाती।
भैया ,पापा सब मिलकर छतों दीवारों पर ,
रंग बिरंगी जगमाती झालर लाइट्स लगाते।
रौशन हो घर जगमगा उठता ,
जैसे नई दिशा उम्मीदों को फिर से जगाते।
“वो भी क्या दिवाली थी……! !
फुलझड़ी फटाखों से डरते रोते हुए ,
घर के अंदर दुबक जाते थे।
फटाखे की चिंगारी से डर लगता ,
अनार चकरी देख दूर से ताली बजाते।
पापा सबके हिस्से की फटाखे बाँट कर ,
दीपावली पर्व की पूजन करने जाते।
दीपमालिका सजी थाल में लेके ,
पूरे घर में दीप प्रज्वलित करते जाते।
“वो भी क्या दिवाली थी…..! ! !
दीप प्रज्वलन के बाद फटाखे जलाते ,
बड़े भाई फटाखे चला हम सबको दिखलाते,
दूर से ही देख हम ताली बजा खुश हो जाते।
मम्मी पापा खील बताशे मिठाई लेकर ,
सब बच्चों का मुँह मीठा करवाते।
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही ,
दिवाली हँसी खुशी उमंग त्यौहार मनाते।
“वो भी क्या दिवाली थी……! ! !
अच्छे नए कपड़े लेने की फरमाइश करते ,
सबकी पसंद नापसन्द का ख्याल रखते।
छत मुंडेर पर दीप जला घर रोशन कर जाते।
जगमगाती दीये की कतारों से नई दिशा की ओर ले जाते।
चेहरों पे खुशियों की झलक मिलती ,
लक्ष्मी गणेश संग पधार कर धन धान्य सुख समृद्धि दे जाते।
“वो भी क्या दीवाली थी….! ! !
सज संवर कर नए वस्त्र पहनकर ,
लक्ष्मी पूजन कर छत पर आतिशबाजी नजारा देखते।
तरह तरह के नए फटाखे फोड़ते हुए ,
धूमधाम से दीवाली त्यौहार मनाते।
दो सिरों पे रस्सी से रेलगाड़ी वाली सीटी बजाती फटाखे का मजा लेते।
चकरी ,अनार ,एटम बम ,रस्सी बम,लक्ष्मी फटाखे लाल बम ,काली गोली नाग जलाते।
फुलझड़ियों की चमकती हुई रोशनी में,
गोल गोल आकार बनाकर घुमाते जाते।
रंगीन रौशनी की लड़ियों को जला कर ,
चितपिट ,सिघाड़ा बम सुतली जलाते।
लोहे की पिस्टिल से रील फटाखे चलाते।
कभी कभी उसे छोटे हथौड़ी से जमीन पे रखकर फोड़ते जाते।
खूब मजे से दीवाली मनाते ,हँसी खुशी त्यौहार मनाते।
गुजिया ,पपड़ी ,गुलाब जामुन ,रसमलाई ,
चिवड़ा नमकीन सभी पकवान छक कर खाते।
“वो भी क्या दीवाली थी …! ! !
दूसरे दिन सभी घरों में प्रसाद विरतण ,
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद पैर छूकर कुछ उपहार स्वरूप लेकर आते।
यूँ ही दीवाली मनाई जाती ,
रौनक लौट आती खुशियाँ जी भरकर ,
उम्मीदों का दामन थाम नई दिशा में ,
कदम बढ़ाकर सुखी जीवन की ओर आकर्षित कर जाती।
*”काश वो दिन दीवाली के फिर से लौट आए,
आशा की किरणों से उम्मीद का दामन थाम ,
ये जीवन खुशियों से सरोबार हो जाए…..! ! !*
“फिर से वही दीवाली हम सभी एक साथ मनाए”
“आओ हम सब मिलकर नई आशाओं का दीप जलाए”
“उम्मीद की किरणों से नव जीवन प्रकाश से भर जाए”
“वो भी क्या दीवाली थी…..अब नई दिशा में नए सिरे से खुशी मनाए”
शुभ दीपावली पर्व मंगलमय हो।🙏🌹🌹🌹
शशिकला व्यास 📝✍

1 Comment · 331 Views

You may also like these posts

23/34.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/34.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष: इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य में शांति और संप्रभुता पर वैश्विक प्रभाव
फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष: इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य में शांति और संप्रभुता पर वैश्विक प्रभाव
Shyam Sundar Subramanian
लिट्टी छोला
लिट्टी छोला
आकाश महेशपुरी
(कहानीकार)
(कहानीकार) "मुंशी प्रेमचंद"
Godambari Negi
आज भी
आज भी
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
यूँ ही क्यूँ - बस तुम याद आ गयी
यूँ ही क्यूँ - बस तुम याद आ गयी
Atul "Krishn"
पिया मोर बालक बनाम मिथिला समाज।
पिया मोर बालक बनाम मिथिला समाज।
Acharya Rama Nand Mandal
नाम लिख तो दिया और मिटा भी दिया
नाम लिख तो दिया और मिटा भी दिया
SHAMA PARVEEN
चढ़ते सूरज को सदा,
चढ़ते सूरज को सदा,
sushil sarna
योगी बनाम संन्यासी
योगी बनाम संन्यासी
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
बदल सकता हूँ मैं......
बदल सकता हूँ मैं......
दीपक श्रीवास्तव
यादों के तटबंध ( समीक्षा)
यादों के तटबंध ( समीक्षा)
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
दर्पण
दर्पण
Kanchan verma
आज सत्य को जानने का अवसर।
आज सत्य को जानने का अवसर।
Ravikesh Jha
#नवांकुर#
#नवांकुर#
Madhavi Srivastava
केवट और श्री राम
केवट और श्री राम
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
चलते चलते
चलते चलते
ruby kumari
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
मुक्तक 4
मुक्तक 4
SURYA PRAKASH SHARMA
बादल बरखा कब लाओगे
बादल बरखा कब लाओगे
जगदीश शर्मा सहज
"अन्धेरे"
Dr. Kishan tandon kranti
दुनिया की गाथा
दुनिया की गाथा
Anamika Tiwari 'annpurna '
शराब की वज़ह से
शराब की वज़ह से
Shekhar Chandra Mitra
हो हमारी या तुम्हारी चल रही है जिंदगी
हो हमारी या तुम्हारी चल रही है जिंदगी
सत्य कुमार प्रेमी
आप हर किसी के लिए अच्छा सोचे , उनके अच्छे के लिए सोचे , अपने
आप हर किसी के लिए अच्छा सोचे , उनके अच्छे के लिए सोचे , अपने
Raju Gajbhiye
मौसम का गीत
मौसम का गीत
Laxmi Narayan Gupta
जीवन का जाप
जीवन का जाप
Madhuri mahakash
तेरे इकरार का बहुमत चाहिए
तेरे इकरार का बहुमत चाहिए
Harinarayan Tanha
है सच्ची हुकूमत दिल की सियासत पर,
है सच्ची हुकूमत दिल की सियासत पर,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे
रुपेश कुमार
Loading...