वो जबां पर कहकहों का आलम रखते हैं
वो जबां पर कहकहों का आलम रखते हैं
दिल के मौसम में हर दिन सावन रखते हैं
आसमाँ को छूने वाले परबत भी यहाँ
दिल में लहरें आँखों में सागर रखते हैं
हो जाता है ख़ामोश हर शख़्स महफ़िल में
इस क़दर बोलने की वो लियाक़त रखते हैं
कैसे गुज़रे हवा भी इनसे मिले बग़ैर
हर रंग से महका चमन का दामन रखते हैं
एहसास से भरा है दिल बहुत नाज़ुक इनका
ये जबां पर शेर दिल में शायर रखते हैं
बहार भी आती है उन्हीं फूलों पर जो
सबके लिए लबों पर मुस्कुराहट रखते हैं
दिल पर नहीं शिक़ायत पानी पर लिखते हैं
हाथ सबसे दोस्ती का बढ़ाकर रखते हैं
गीत ये ग़ज़ल ये भीगी पलकों का सलाम
आपके लिए बेशुमार चाहत रखते हैं.
अदा ये ज़माने से जुदा सिखा दो ‘सरु’को
हसीन पहलू ही बात का बाहर रखते हैं