Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Jun 2024 · 3 min read

वो कौन थी जो बारिश में भींग रही थी

रात्रि का समय था
मुझे नींद नहीं आ रही थी
मैं बालकनी में बाहर खड़ी थी
बारिश देख रही थी

मैं तो रात भर जागती हूं
लिखने में व्यस्त रहती हूं
घर की व्यस्तता से मुक्त
खुद में ही खोई रहती हूं

देर तक मैं वहीं खड़ी थी
वर्षा को देखती रही थी
बारिश की बूंदे तेज़ हवा
के साथ मुझे भिंगा रही थी

तभी मेरी निगाहें मेरे सामने वाले
घर की छत पर आ टिकीं थी
वहां एक स्त्री थी जो की छत पर खड़ी थी
मेरी पड़ोसन थी नई नई आई थी

यहां आय कुछ ही दिन हुए थे
मेरी उसके साथ बात अभी तक हुई नहीं थी
अपरिचित थी अनजानी थी लेकिन कुछ जानी पहचानी थी
क्योंकि वो एक नारी थी, जननी थी गृहणी थी, नौकरीपेशा थी
मैं उसे ही देखती रही थी

वो भिंग रही थी बारिश में
पहले तो वो यहां से वहां घूम रही थी
मानो जैसे वो किसी को देख रही हो
लेकिन वो वहीं तेज़ बारिश में बैठ गई

यह बात मेरे लिए अजीब थी
इसीलिए मुझे शंका हुई
क्योंकि मैं भी एक स्त्री हूं
कोई भी महिला यदि गंदे छत में, वो भी रात में,
भरी बारिश में ऐसे भीगना
यानी समस्या का विकट होना
यानी कि दुखों का सैलाब आना,
मुझे अंदेशा हो चुका था अब तक हां लेकिन अधिक नहीं

वो घुटनों के बल बैठ गई
चीख चीख कर रोने लगी
वो वहीं बैठी घंटो रोती रही
मैं वहीं रुकी थमी, सहमी सी मानो
मैं उसके दर्द में मैं डूबती गई
बिना रोए ही मेरी आंखों से आंसुओं की धार
मेरे होंठो तक आ रही थी
आंसुओं की धारा रोकना
मेरे लिए आसान नहीं था

पहले तो मुझे ख्याल आया कि
मैं जाऊं और बात करूं
लेकिन मेरे क़दम अपने आप रुक गए
मुझे भय था कहीं वो यहां से चली न जाए
रोने से शायद उसका दर्द थोड़ा कम हो जाय
मैंने अनजाने में ही उसका दुख मेरे भीतर उतार लिया

मेरे भीतर अब अनगिनत सवालों ने पहरा जमा लिया था
क्या हुआ था जो वो ऐसे रो रही थी
क्या दुःख था जिसे वो सबसे छुपा रही थी
क्या झगड़ा हुआ था या कोई समस्या उत्पन्न हुई थी

क्यों वो ऐसे रो रही थी
जीवन से निराश हो रही थी
क्या जीवन में सम्मान नहीं था
या जीवन साथी का साथ नहीं था

न जानें ऐसे कितने ही अनगिनत सवाल अब मेरे मन में आ रहे थे
बस अब और मुझसे देखा नहीं गया और मेंने उसे रोकने का निर्णय किया
लेकिन तब तक वो जा चुकी थी
मैं उसे बुलाने के लिए आवाज़ दे रही थी सुनो………
लेकिन वर्षा तब तक अधिक तेज़ हो गई थी
वर्षा के साथ आंधी भी चल रही थी
मेरी आवाज दब कर रह गई थी

माहौल भयावह हो चुका था
स्ट्रीट लाइट चालू बंद चालू हो रही थी
बिजली कड़क रही थी
उस माहौल से मैं अब डर थी
और अब मैं भी भीतर जा रही थी

मुझे एक ही ख्याल आया कि इस दुनियां में
हर इंसान दुःखी है व्यथित है
कोई अपने सुख और दुःख बांट नहीं सकता है
क्योंकि सुख और दुःख दोनों में ही
प्रतियोगिता चल रही है
किसी से कोई दुःख बांटो तो वो अपने दस दुख गिना देंगे
किसी से एक खुशियां साझा किया तो वो अपनी खुशियां बता देंगे

आज सब बोलना चाहते हैं
लेकिन सुनना कोई नहीं चाहता
सबके दर्द हैं लेकिन कोई बांटना नहीं चाहता
_ सोनम पुनीत दुबे

3 Likes · 5 Comments · 85 Views
Books from Sonam Puneet Dubey
View all

You may also like these posts

महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप
गौ नंदिनी डॉ विमला महरिया मौज
मैंने मेरे हिसाब से मेरे जीवन में
मैंने मेरे हिसाब से मेरे जीवन में
Sonam Puneet Dubey
*रे इन्सा क्यों करता तकरार* मानव मानव भाई भाई,
*रे इन्सा क्यों करता तकरार* मानव मानव भाई भाई,
Dushyant Kumar
प्रणय गीत
प्रणय गीत
हिमांशु Kulshrestha
गद्य के संदर्भ में क्या छिपा है
गद्य के संदर्भ में क्या छिपा है
Shweta Soni
खामोश
खामोश
Kanchan Khanna
गुरु को नमन
गुरु को नमन
पूर्वार्थ
एहसासों को अपने अल्फ़ाज़ देना ,
एहसासों को अपने अल्फ़ाज़ देना ,
Dr fauzia Naseem shad
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Dr. Alpana Suhasini
त्रासदी
त्रासदी
Shyam Sundar Subramanian
क्या मालूम तुझे मेरे हिस्से में तेरा ही प्यार है,
क्या मालूम तुझे मेरे हिस्से में तेरा ही प्यार है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
बिटिया (प्रेम की प्रतिमा)
बिटिया (प्रेम की प्रतिमा)
indu parashar
"फासला और फैसला"
Dr. Kishan tandon kranti
नेमत खुदा की है यह जिंदगी
नेमत खुदा की है यह जिंदगी
gurudeenverma198
न जाने कहा‌ँ दोस्तों की महफीले‌ं खो गई ।
न जाने कहा‌ँ दोस्तों की महफीले‌ं खो गई ।
Yogendra Chaturwedi
शोकहर छंद विधान (शुभांगी)
शोकहर छंद विधान (शुभांगी)
Subhash Singhai
kanhauli estate - Ranjeet Kumar Shukla
kanhauli estate - Ranjeet Kumar Shukla
हाजीपुर
रविदासाय विद् महे, काशी बासाय धी महि।
रविदासाय विद् महे, काशी बासाय धी महि।
गुमनाम 'बाबा'
सात फेरे
सात फेरे
Manisha Bhardwaj
रिश्ते फरिश्तों से
रिश्ते फरिश्तों से
Karuna Bhalla
पाॅंचवाॅं ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान समारोह -2024 संपन्न
पाॅंचवाॅं ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान समारोह -2024 संपन्न
Dr. Narendra Valmiki
प्रवासी चाँद
प्रवासी चाँद
Ramswaroop Dinkar
सच्ची मोहब्बत न सरहद को देखती है न मजहब को न ही जाति,वर्ग और
सच्ची मोहब्बत न सरहद को देखती है न मजहब को न ही जाति,वर्ग और
Rj Anand Prajapati
तू मौजूद है
तू मौजूद है
sheema anmol
*स्वतंत्रता आंदोलन में रामपुर निवासियों की भूमिका*
*स्वतंत्रता आंदोलन में रामपुर निवासियों की भूमिका*
Ravi Prakash
My Loving book
My Loving book
Dr. Vaishali Verma
नयन
नयन
Deepesh Dwivedi
बेटियां
बेटियां
करन ''केसरा''
अरे इंसान हैं हम, भगवान नहीं!
अरे इंसान हैं हम, भगवान नहीं!
Ajit Kumar "Karn"
उस देश के वासी है 🙏
उस देश के वासी है 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
Loading...