वो और लोग हैं जिन्हें जमाने का संकट है
वो और लोग हैं जिन्हें जमाने का संकट है
मेरे सामने तो कमाने खाने का संकट है
देने वाले देते होंगे अपनी जान मुहब्बत में
मगर मुझे तो जान बचाने का संकट है
बड़ी-बड़ी बातें बहुत अच्छी हैं मसलन
दुनियां के सामने फलाने का संकट है
नशीली आंखों का जादू उन पर नही होता
जिनके सामने घर चलाने का संकट है
अब आसमान से कोई फरिश्ता नही आएगा
इन लोगों को ये सच समझाने का संकट है
नही भी नहीं कहा उसने हां भी नहीं कहा उसने
यही तो नए-नए दिवाने का संकट है
अब मुहब्बत करना बहुत बड़ी बात नहीं है
सब के सामने निभाने का संकट है
तीन बार ना कहा है तनहा उसने मुझसे
अब मुझे ये रिश्ता बचाने का संकट है