वो अपना काम करते हैँ, मैं अपना काम करता हूँ ।
कोई अपशब्द कहता है कोई गाली सुनाता है
कोई फ़र्ज़ी बताता है कोई जाली बताता है
वो बिछु हैं तो मैं साधु हूँ मैं सबको प्यार करता हूँ ।
वो अपना काम करते हैँ, मैं अपना काम करता हूँ ।
उठाके देख लो चाहे ये इतिहास कहता है ।
कोई सतपथ पे चलता हो उसे बक़वास कहता है ।
वो इतिहास पढ़ते हैं मैं इक इतिहास लिखता हूँ
वो अपना काम करते हैँ, मैं अपना काम करता हूँ ।
कोई साला मुझे कहता कोई ससुरा बुलाता है ।
कोई टीबी मुझे कहता कोई खसरा बुलाता है ।
हर एक रोग को हर दिन बदन से साफ़ करता हूँ
वो अपना काम करते हैँ, मैं अपना काम करता हूँ ।
धर्म की बात करते हैं अधर्म के साथ चलते हैं ।
साग सब्ज़ी को छोड़ा है मुर्गे को वो तलते हैँ ।
वो किसी की जान लेते मैं टमाटर प्याज खाता हूं
वो अपना काम करते हैँ, मैं अपना काम करता हूँ ।
कद्र मेरी करोगे तुम कि जब मैं गुम हो जाऊँगा।
मुझे ढूंढा करोगे तुम ना वापस फिर मैं आऊंगा
तुम प्रहार करते हो मैं फिर भी प्यार करता हूँ
वो अपना काम करते हैँ, मैं अपना काम करता हूँ ।