वैश्या और नेता
वैश्या का घर
और नेता का मकान
दोनो में अंतर केवल एक है
एक की अपने शरीर की कमाई
और एक की फेक है
बेचते दोनो हैं दोनो ही कमाते हैं
लेकिन दोनो अलग अलग
तरीके से अपना धंधा चलाते हैं
एक अपना शरीर बेचता है
तब खाता है
और दूसरा
अपना जमीर बेचकर
तुरंत मालामाल हो जाता है
नेता की तुलना में
वैश्या ज्यादा अच्छी है
क्योंकि वो जमीर नहीं बेचती
वो देश के प्रति तो
ईमानदार और सच्ची है
अशोक मिश्र