वैलेंटाइन डे
तुम मुझे मेरा गिफ़्ट ये देना…..
वैलेंटाइन डे पर
तुम मुझे बस एक ही गिफ्ट दे देना..💐💐💐💐💐💐
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
मुझे एक रोज़ न देकर ,
मुझे रोज मुस्कराने की वजह दे देना…☺️☺️☺️☺️☺️
इस वैलेंटाइन डे पर
तुम मुझे बस एक ही गिफ्ट दे देना💐💐💐💐💐
मुझे टेड्डी बेयर न देकर ,
बस खुद और अपने बच्चों की
नज़रों में कभी भी गिरने न देना💐💐💐💐
हग डे पर ,अपनी बाहों में भर लेना
जब मेरा हाथ कापने लगे ,तब हाथो में हाथ ले लेना….💐💐💐
चॉकलेट डे पर अपनी मीठी मुस्कान से मेरा मन
जीत लेना💐💐💐
इस वैलंटाइन डे पर कुछ इस तरह का गिफ्ट मुझे दे देना💐💐💐💐💐🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂