वैकेंसी इतनी कम है कैसे होगा सिलेक्शन
वैकेंसी इतनी कम है कैसे होगा सिलेक्शन
Basic concepts se advance knowledge tk full plan syllbus को तैयार करने का, ek clear plan + stretegy,source final hone ke bd usi par focus Krna
इसमे एक अभ्यर्थी है उसे एक बार पता चल गया कि यही सही तरीका है फिर वो उसी पर वर्क करने लग गया
बाकी लोग बार बार शॉर्टकट ढूढ़ रहे है, नई नई चीजें ट्राई कर रहे है हर दिन नए ग्रुप्स , गाइडेंस , mentorship ओर नए नए प्रकार के notes ओर synoices में फंसे रहते है वो हर दिन लक्ष्य उनसे काफी दूर जाता जा रहा होता है क्योंकि वो भ्रमित है लुभावन और गारंटी वाले guidence, ग्रुप्स ओर मेंंशशिप में
पर जिन अभ्यर्थी को पता लग गया है वो अपनी गलती को सुधार कर सिर्फ और सिर्फ अपनी स्ट्रेटजी पर वर्क कर रहा है, किसी से भी डिस्ट्रैक्ट नही हो रहा ना गाइडेंस, ना मेंटरशिप ना नई नई स्ट्रेटजी ।
जो सिंगल विशन, फोकस,क्लेरिटी से अपने प्लानिंग स्ट्रेटजी को एग्जीक्यूट करने और उसको बेहतर करने अपने selection लेने के vision को पूरा करने में लगे है।
वो ले लेंगे ये पक्का है अपना नाम इस पीडीएफ में।
अंतर सबसे बड़ा ज्ञान और संसाधन से नहीं बल्कि विवेक और समझदारी से की गई तैयारी ओर मानसिकता से आता है।