वृक्षारोपण
मैंने भी एक छोटा पौधा लगाया
सांसो का कर्ज चुकाना जो था
लगा पाऊं कुछ एक पेड़ -पौधे
ऐसा सपना मन में बोया हूं ।
शनि देवता हमारी भारी है
पीपल को जल चढ़ाना है
ग्रह को तो शांत करना है
इसी बहाने पेड़ -पौधे लगाना है।
कल -कारखाने से निकलता प्रदूषण
घुटन देने वाली हवा-पानी है
बचा सको तो बचा लो ! पर्यावरण
बस किसी बहाने पेड़ – पौधे लगा लो।
ग्लेशियर टूटा ,गगन में ओजोन छेद पड़ा
अल्ट्रावायलेट किरणों का खतरा
गंगा को भी कहीं से ना छोड़ा
बस किसी बहाने पेड़ – पौधे लगा लो ।
अब तो एक नया बहाना है ;
‘पर्यावरण दिवस ‘,एक दिन क्यों ?
प्रति दिन पेड़ लगाना है
किसान भी खुश हो जाएंगे
पक्षियों को भी मिलेगा नया बसेरा
बस किसी बहाने पेड़ पौधे लगाओ ।
मुश्किलें राह आसान हो जाएगी
ऋतु का समय ठीक हो जाएगा
जब चारों तरफ छाएगी हरियाली
वायु ,जल ,मिट्टी और आकाश
सब में नई ताजगी आएगी
बस किसी बहाने पेड़ पौधे लगाओ।।
गौतम साव