वृक्षारोपण कीजिए
वृक्षारोपण कीजिए, करें काम इक नेक।
करें नियंत्रित ताप को,गुण हैं बहुत अनेक।।१
पानी बरसे मेघ से,तरुवर देता आस।
पेड़ों से छाया मिले,कम लगती है प्यास।।२
प्राण वायु मिलती सतत,जब होते हैं पेड़।
बिना वृक्ष के खेत में,बंजर दिखती मेड़।।३
पीपल एक लगाय कर,करिए उत्तम कर्म।
सभी जीव तब हों सुखी, नित्य निभाएं धर्म।।४