वीरों की अमर कहानी
वीरों की अमर कहानी
=============================
वीरों की है अमर कहानी , भारत की परिपाटी में।
वीर नारायण की महिमा है , छत्तीसगढ़ की माटी में।।
कहलाया जो इस धरती में, हीरा सोनाखान का।
महिमा याद रहेगी हमको, वीरों की बलिदान का।
भूख गरीबी दर्द मिटाने को, जो रोज निकलते थे।
हाथों में तलवार और, काली पर चढ़कर चलते थे।
भरा हुआ था तेज अलौकिक,जिनके परम ललाटी में।
वीर नारायण की महिमा है , छत्तीसगढ़ की माटी में।।
दुष्टों को संहार किया,अपनों को गले लगाया था।
छत्तीसगढ़ महतारी का जो, मान बढ़ाने आया था।
नहीं किसी से डरा कभी जो, नहीं कहीं पर झुका कभी।
आजादी का सपना लेकर, सतत बढ़ा न रुका कभी।
बलिदानी बन पहुँच गए जो, जीवन मोक्ष मुहाटी में।
वीरनारायण की महिमा है , छत्तीसगढ़ की माटी में।।
================================
डिजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर” ✍️✍️