विश्व हिन्दी दिवस – हिन्दी का महत्व
राजभाषा हिन्दी
हर देश को अपनी भाषा , संस्कृति एवं धरोहर पर गर्व होता है
भारत पर चूंकि अंग्रेजों ने कयी साल राज किया था इसलिए भारतवासियों की भाषा पर अंग्रेजी का प्रभाव रहा । भारत की आजादी के बाद हमारे राजनेताओं ने हिन्दी का महत्व समझा और इसे राजभाषा का दर्जा दिया।
इसके बाद लगातार हिन्दी के उपयोग एवं प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया खासकर बैंक बीमा रेल्वे जैसे संस्थानों पर ।
यह खुशी की बात है हिन्दी आज प्रतिष्ठित स्थान पर है ।
हमें अपनी हिन्दी का आधिकारिक उपयोग कर लोकप्रिय बनाना है ।