विश्वास है मुझे
विश्वास है मुझे,
तु तो रहेगा,
चाहें कोई रहें ना रहें,
परन्तु , तु खङा रहेगा,
साथ मेरे हर कदम में,
जैसे आत्मा रहती देह में,
तु तो रहेगा,
मेरे मन में,
मेरे करवटों के साथ,
जैसे दीमक पेङ में,
मेरे सफर में,
जैसे रहता ह्रदय देह में,
तु आएगा एक दिन,
आस नहीं विश्वास है मेरा,
बस घङी कुछ बाकी रही,
वह खुबसूरत पल में सजाती रही,
मैं कर लूंगी इतंजार तेरा,
पर हे”ईश्वर” तु आयेगा,
यह है विश्वास मेरा।।।।।