विश्वकर्मा देवता
जय जय जय विश्वकर्मा देव
निर्माणकारी सृजनहारी देव
महासृष्टि का महा वास्तुकार
जय विश्व रचनाकार महादेव
सूई हो या हो कोई कलपूर्जा
नहीं बिन संभव शिल्पी देव
कारज तुम बिन संपन्न नहीं
शिल्पकार तुम हो कल देव
सोने की लंका का निर्माता
प्रभास भुवना सपूत विश्वदेव
लुहार कुम्हार सुनार व्यापारी
सर्वकारीगर वर्गकल्याण देव
शिल्पशास्त्र अविष्कारकर्ता
मानुष जीवनयापक कर्मदेव
कामगार कारीगर सृजनकर्ता
काम व्यापार का सिरजनदेव
शिल्पसंकायों में बहुत महत्ता
उत्पादन वृद्धि समृद्धि है देव
उन्नति और खुशहाली प्रतीक
कर्मदाता कार्यदाता सुख देव
विश्वकर्मा दिवस पूजा अर्चना
होती हैं स्तुति चहुँओर गुरदेव
जय जय जय विश्वकर्मा देव
निर्माणकारी सृजनहारी देव
सुखविंद्र सिंह मनसीरत