#विशेष_दोहा-
#विशेष_दोहा-
■ तुलसी विवाह : प्रतीकात्मक क्यों?
[प्रणय प्रभात]
“संकल्पित हो कर करें, पुण्य-प्रदायक काम।
वंचित तुलसी पा सकें, सच में शालिगराम।।”
सनातनी मान्यता के अनुसार माता तुलसी महारानी अनादिकाल से विष्णुप्रिया हैं। ऐसे में आप हम उन्हें प्रतीक रूप में प्रति वर्ष वैवाहिक बंधन में बांध कर क्या सन्देश देना चाहते हैं। उचित हो यदि हम प्रभु श्री शालिगराम तथा माता तुलसी की पावन सन्निधि में निर्धन व निराश्रित कन्याओं के हाथ अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीले कर सच्चा सन्तोष और वास्तविक पुण्य-लाभ अर्जित करें। यह एक समयोचित सुझाव है। आगे इच्छा भक्तों की। धन उनका, श्रम उनका, समय व सोच भी उनकी अपनी। जहां चाहें, वहां व्यय करें। जय राम जी की।।
👌👌👌👌👌👌👌👌👌
■प्रणय प्रभात■
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)