जिंदगी के रंग
दुनिया के हर रंग
शामिल होने चाहिए जिंदगी में
केवल फूल ही नहीं
कुछ कांटे भी चाहिए ज़िंदगी में।।
एक ही रंग से तो
नीरसता छा जायेगी जिंदगी में
ज्यादा खुशी और
थोड़े गम होने चाहिए जिंदगी में।।
पर्वतों की खूबसूरती
उसकी ऊंची नीची पहाड़ियों से है
गुलाब का भी महत्व
फूल रहित कंटीली झाड़ियों से है
हाथों की अहमियत
अलग अलग आकर की उंगलियों से है
काम कर पाते है इससे तभी
जादू ये सब हमारी इन्ही उंगलियों से है।।
बसंत की खूबसूरती
भी तो पतझड़ के मौसम से है
गर्मी का भी अनुभव
ठंडी सर्दियों के मौसम से है।।
एक ही रंग हो तो
नीरस हो जायेगी ये जिंदगी
जल थल नभ सब है
तभी तो चल रही है ये ज़िंदगी।।
रेगिस्तान है बर्फीले क्षेत्र है
जहां मुश्किल होती है जिंदगी
देखकर इसको ही शहरों में
बड़ी आसान लगती है जिंदगी।।
सात रंगों से बना है
इंद्रधनुष बहुत सुंदर लगता है
अलग अलग रंगों से सजी
रंगोली का दृश्य सुंदर लगता है।।