विनाश कर लिया
विकास की राहों में
सड़कों का निर्माण पर
पेड़ो की कटान को
हर पल देखा
कानपुर से झाँसी के
लाखों पेड़
एक साथ ढहा दिए गए
बिगड़ गया संतुलन
पर्यावरण का
हो गया ह्रास
धरती धधक उठी धरा
प्यास से आकुल
दिन प्रतिदिन मरते जानवर
व्याकुल मानुष
वर्षा ऋतु में भीगी
सड़कों में
देश मे बहता जलजला देखा
लेकिन बुंदेली धरती को
वर्षा ऋतु में भी
तपते देखा
चला था मनुज
विकास की राहों में
लेकिन खुद का विनाश
कर बैठे
———————-
प्रदीप कुमार गौतम
शोधार्थी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय,झाँसी