” विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता “
????????????
हर वक्त रीति-रिवाज निभाया नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
किसी की निंदा कर बड़ा बना नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
धन – दौलत कमाकर ,
सोने – चांदी के दाल – चावल खाया नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
किसी का हिस्सा खा कर अपना पेट भरा नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
अपने सामने अन्याय देख चुप रहा नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
क्षणिक आनंद के लिए किसी को अंधकार में धकेला नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
किसी की आजादी छिन उसे गुलाम बनाया नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
अपने स्वार्थ के लिए किसी का हृदय दुखाया नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
अधुरे ज्ञान से किसी को भरमाया नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
वास्तविक सच्चाई को जाने बिना किसी को दोषी बनाया नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
अपने उसुलो को भुलाकर खुद को मिटाया नहीं जाता ,
क्या करूं विद्यार्थी जीवन भुलाया नहीं जाता ।
????????????
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली