विद्यार्थी जीवन।
विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण जीवन होता है। यही वह समय है पूरे जीवन की दिशा निर्धारित करता है विद्यार्थी जीवन में ही हमें क्या करना है यह निर्णय हम अभी ले सकते हैं। इस जीवन में ही हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लेकिन इस उम्र में हमारा मन बहुत शक्तिशाली रहता है। इस की लगाम को बहुत जोरों से खींचना पड़ता है बस यही समय है हमें अपने मन को साधना है। यही समय जीवन का सबसे उत्तम समय माना जाता है बनना और बिगड़ना यहीं से शुरू होता है। आपका मन बहुत चंचल होता है तब आपको अपने मन को माता-पिता या गुरु को समर्पित कर दें। फिर आपका मन बस में हो जाएगा,आपको यह समझना होगा कि हम कुछ नहीं हैं जो भी कुछ है वह मेरे माता-पिता हैं बस आपकी सफलता आपके कदमों में होगी आप अपने माता-पिता का और गुरु का सम्मान करना सीख लिया, तो आपकी जिंदगी संभल जाएगी। आपको मन में कभी भी यह भाव नहीं लाना है कि इस घर में मेरा कोई वजूद नहीं है। चाहे आपके मित्र या अन्य कोई भी कुछ भी बोले आपको ध्यान नहीं देना है । क
यह दुनिया कुछ भी सोच सकती है आपको तो ज्ञान अर्जित करना है उत्तम गुरु और उत्तम संगत करना है दोस्तों को पहचान कर बनाए, दोस्त। ज्यादा दोस्ती ना करें ,आज का समय दोस्ती करने के लायक नहीं रहा है ।सावधान होकर जीवन जिएं।