विद्यार्थी के मन की थकान
विद्यार्थी के मन की थकान
विद्यार्थी के मन की थकान,
लगातार कोशिश करने के बाद मिली हार से,
कभी-कभी होती है इतनी भारी,
जैसे पहाड़ का बोझ उठा रहा हो।
वो थक जाता है,उसे कुछ समझ नहीं आता है,
वो सोचता है कि,उसने क्या गलत किया है।
वो निराश हो जाता है,
और उसे लगता है कि,वो कभी सफल नहीं हो पाएगा।
लेकिन ऐसा नहीं है,हार मत मानो,
अपने सपनों को मत छोड़ो,और कड़ी मेहनत करते रहो।
यकीनन एक दिन,तुम सफल हो जाओगे,
और तुम्हारी थकान दूर हो जाएगी।