विदाई
साल के अंतिम विचार के साथ
विदाई ले रहे हैं हम सब साथ-साथ
खुशनुमा यादों को संजोकर हम सब
करे नए साल का आगाज़ साथ-साथ
देहरी पर दीप जलता रहेगा
आशाओं का नवसृजन होता रहेगा
नव चेतना, नव तरंग, नव उल्लास लिए
नया साल सबके लिए शुभ फलदायी रहेगा
सभी संगी-साथी, बड़े-छोटों, शिष्ट-विशिष्ट जन को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !
नया साल सब के लिए मंगलकारी हो !