विज्ञान और अपराध।
आज हम विज्ञान के क्षेत्र में ! तीव्र गति से गति से विकास कर रहे हैं। कोई भी क्षेत्र विज्ञान से अछूता नहीं रहा है। जहां पर विज्ञान न
पहुंचा हो। लेकिन विज्ञान के साथ साथ अपराध भी बहुत तेजी से
बढ़ा है। अपराधियों ने हमारी वैज्ञानिक गतिविधियां का फायदा उठाकर की नये अपराधों को जन्म दिया है।चाहे हमारी सूचना प्रौद्योगिकी ह़ो या कम्प्यूटर से जुड़ी कोई नई तकनीक हो। जैसे इलेक्ट्रानिक टांसफार्मर के द्वारा पैसों का लेन-देन करना,उसी माध्यम से ए,टी,एम मशीन बनाई गई है।पर कुछ अपराध प्रवृति वाले व्यक्तियों ने इसका गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इससे एक अपराध जुड़ गया है।जिसको हम सायबर कृराइम कहते हैं। अपराधियों ने एक नया व्यापार शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से लोग ठगी का शिकार होने लगे। लेकिन विज्ञान इसका तोड़ नहीं ढूंढ पा रही है ? अब , बताओं विज्ञान बढ़ा ! अपराधी? हम कहीं न कहीं लूज पाइनट छोड़ देते हैं ।जिसका अपराधी उसका फायदा उठाकर ! अपना व्यापार शुरू कर देते हैं और हम तमाशा बीन खड़े देखते रहते हैं।