विजात छंद
विजात छंद
********
मापनी – १२२२ १२२२
********************
सुहानी शाम है आई,
गगन पर लालिमा छाई।
सुधाकर है दिखा अब तो ,
सुहानी रात है आई। 1
कली मिटने लगी देखो,
सुमन बन गंध फैलाई। 2
दिखी कोयल अभी जब तो ,
प्रिये तुम याद है आई। 3
प्रिये तुम हो हमारा धन ,
जगत सौगात है पाई।4
यहाँ पाकर तुम्हें अब तो ,
नहीं है लालसा कोई। 5
__________राहुल प्रताप सिंह