विचार
हो सकता है कि
आप मेरी बात से सहमत ना हो
हो सकता है कि
मै आपकी बात से सहमत ना होउ
हर बात पे सहमति बन भी नही सकती
क्योकि हर किसी की सोच अलग है
फिर भी हमे सामाजिक होने के नाते
एक राय एक विचार बनाना होगा
जिससे हो सहमत हर कोई
ऐसा कोई सुझाव लाना होगा
तभी तो बदलाव होगा
तभी तो सुधार समाज में होगा
विचारो का आदान प्रदान बहुत जरुरी है
जिससे एक दूसरे को समझने में भी
बहुत सहूलियत होगी
जब हर किसी को
अपनी बात कहने का अवसर मिलेगा
तब सुधार की गुंजाइसो को
अपना हक मिलेगा
कई बार बाते बहुत सारी
हम तक पहुचने से पहले ही दब जाती है
बात वो वही की वही अधूरी रह जाती है
अब आप ही बताओ
क्या ये गलत है या सही है
मेरी नज़र में तो
समाज की आवाज बुलंद होनी चाहिए
जिसमे बोलने का हक
हर किसी को होना चाहिए
हर किसी के पास
अपना एक सुझाव होता है
हर किसी का
समाज के प्रति एक जुड़ाव होता है
इस धनराज का तो बस इतना है कहना
आओ मिलकर रहे
बेहतर है समाज ये अपना
अपने विचारो का आदान प्रदान करे
और समाज को और बेहतर करे
धनराज खत्री