विचार सरिता
दृढ़-वचन से आत्मविश्वास पैदा होता है,
आत्मविश्वास से प्रतिबद्धता पैदा होती है,
प्रतिबद्धता कार्रवाई को प्रेरित करती है,
कार्रवाई निष्पादन का आयोजन करती है।
निष्पादन का परिणाम कार्यसिद्धि में होता है।
कार्यसिद्धि लक्ष्यों को प्राप्त करती है,
लक्ष्यों की प्राप्ति संतुष्टि प्रदान करती हैं।