विचलित लोग
विचलित लोग,
सुव्यवस्थित, निर्णायक,
विषय के जानकर को,
विचलित कर देते है .।
…….
एक मरीज चिकित्सक पर,
अपनी समस्या को लेकर जाता है,
दोनों में संवाद होता है,
मगर वह अपनी समस्या को लेकर,
चिकित्सक को भी उलझन में घेर लेता है,
वह समस्या की चर्चा से ,
उसे सामिल कर लेता है,
…..
वह समझता है,
मेरे अंतिम है,
चिकित्सक को कमतर आंक लेता है,
…….
नजीतन वह चिकित्सक से मात्र सत्यापन चाहता है,,,
. वो उसे मिल जाता है,
. चिकित्सक उसे, बिन इलाज, लाइलाज छोड़ देता है,,