विक्रम संवत!
सम्वत है काल चक्र की सही माप
नहीं सम्वत में कोई अंग्रेजी छाप।
शक सम्वत और विक्रम संवत का
भारत में मुख्य प्रचलन
सिर्फ समय ही नहीं,इसमें सम्मलित
शुद्ध धर्म का चलन ।
57 ई.पूर्व विक्रम संवत हुआ शुरू
समय ज्ञान में भी भारत है विश्व गुरु।
विक्रम संवत प्रारंभकर्ता राजा विक्रमादित्य
प्रजा ऋण उतारकर बने राजा आदित्य।
विक्रमी सम्वत में समय गणना
सूर्य-चन्द्र के आधार पर
दिन, सप्ताह, माह, वर्ष
पूर्णतः वैज्ञानिक आधार पर।
चैत्र माह की शुक्लपक्ष प्रतिपदा को
रची ब्रह्मा जी ने सृष्टि
इस हिंदु तिथि को पड़ती
नववर्ष की शुभ दृष्टि।
इस पावन तिथि को
आरम्भ होती नवरात्रि
मिलता माँ का आशीर्वाद
माता है सुख दात्री।
विज्ञान और धर्म का इसमें
पूर्ण शुद्ध समावेश
भारतीय संस्कृति का है
इसमें पूर्ण प्रवेश
नववर्ष आरम्भ करता
इसमें हमारा भारत वर्ष!
प्रिया प्रिंसेस पवाँर
Priya princess panwar
स्वरचित,मौलिक