Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Nov 2021 · 3 min read

वायुधर : 22 वीं सदी की आत्मकथा (हास्य व्यंग्य)

वायुधर : 22 वीं सदी की एक आत्मकथा
“”””””””””””””””””””””””””””””
वह भी क्या जमाना था जब सांस लेने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता था। जहां चाहे बैठ जाओ, खड़े हो जाओ, चलते रहो और सांसें मुफ्त में लोग लिया करते थे। तब इसकी अहमियत कहां पता चलती थी।आज जब ₹22000 का 40 दिन का स्वच्छ वायु का पैक पड़वाना पड़ रहा है, तब पता चलता है कि सांस लेना कितना महंगा और खर्चीला काम हो गया। वायुधर रिचार्ज नाम से एक नई चीज चली है। हाथ में घड़ी की तरह से बांध लो और चालू कर दो, तो हमारे चारों तरफ शुद्ध वायु का एक घेरा बन जाता है। ₹22000 में 40 दिन चलता है । उसके बाद फिर रिचार्ज कराना पड़ता है । समझ लो कि आधी आमदनी इसी में खर्च हो जाती है ।
परिवार में सभी को अलग अलग वायु धर रखना पड़ता है। वायु धर तो इसका नाम लोगों ने रख दिया है । वैसे तो बड़ा लंबा चौड़ा अंग्रेजी का नाम है। लेकिन क्यों कि इसको पहनने से स्वच्छ वायु मिल जाती है, इसलिए इसे वायु धर कहने लगे।
घर में जितने सदस्य हैं सबको एक-एक वायुधर चाहिए । सबको बराबर की स्वच्छ वायु का रिचार्ज चाहिए। सांस लेना दूभर हो गया है । घर के अंदर घुसे, तो सारे खिड़की दरवाजे बंद करने पड़ते हैं। एक घर के लिए घर के अंदर में वायुधर लगा रखा है ,जिसका खर्च भी ₹30000 है। घर में तो एक वायु धर से काम चल जाता है, लेकिन घर से बाहर निकलते ही धूल, कूड़ा , रासायनिक पदार्थों का हवा में जमाव इतना ज्यादा हो जाता है कि सांस फूलने लगती है । खांसी आने लगती है । दो-चार मिनट भी अगर घर के बाहर बिना वायु धर के कोई चला जाए तो उसका दम घुटने लगता है।
आह ! पुराने जमाने में दादा परदादा का जो युग था, उसमें इन बातों पर खर्चा कहां होता था ? कितना खुला नीला आसमान होता था। साफ वायु होती थी। मजे में जितनी चाहे सांसे लो । गहरी सांस लेकर छोड़ना- उसका मजा ही कुछ और था। जहां तक पीने के पानी का सवाल है , इस काम पर भी खर्चा करीब सौ साल पहले से शुरू होने लगा था । पानी की सीलबंद बोतलें खरीदी जाती थीं । इसके अलावा घरों में पानी साफ करने की मशीनें लगी रहती थीं। लेकिन यह सब पीने के पानी के लिए हुआ करता था। अब जमाना बदल गया। अब तो हालत यह हो गई है कि पीने के पानी की बात छोड़िए ,हाथ धोने के लिए और नहाने के लिए भी साफ पानी तैयार करना पड़ता है। उसके लिए भी पैसा खर्च करना पड़ता है।
नदियों की हालत इतनी खराब है कि उस में नहाना तो छोड़िए हल्की सी डुबकी भी नहीं लगाई जा सकती । एक जमाना था जब नदी का पानी बोतल में लेकर लोग घर ले आया करते थे और महीनों नहीं बल्कि वर्षों तक उसको रखा करते थे और बहुत शुभ माना जाता था।
……खैर छोड़िए ! इस समय की सबसे बड़ी जो मुख्य समस्या है , वह यह है कि वायु धर ब्लैक में मिल रहा है। यानी 40 दिन का रिचार्ज एक लाख रुपए में हो रहा है । यह रकम इतनी ज्यादा है कि उसको आसानी से कोई भी व्यक्ति वहन नहीं कर सकता। क्या खाए, क्या पिए और कैसे सांस ले ? हालत यह है कि अगर अच्छे ढंग से हम सांस ले लें तो फिर घर के बाकी खर्चे को किस तरह चलाया जाएगा ? अपनी पूरी आमदनी वायु धर को रिचार्ज कराने में खर्च कर दें तो साँस तो ले ली जाएगी , लेकिन फिर जिंदगी नहीं बचेगी ।
समस्या यह भी है अगर हमने वायु धर को रिचार्ज नहीं कराया और सांस नहीं ली, तब तो जिंदा रहने का कोई अर्थ ही नहीं रह जाएगा । थोड़ी ही देर में , ज्यादा से ज्यादा चार -छह घंटे में हम बेदम हो जाएंगे, हमारी सांस फूलने लगेगी और हम मृत्यु शैया पर पड़े होंगे। कितनी बुरी जिंदगी है यह बाईसवीं सदी की !
*********************************
लेखक:रवि प्रकाश, बाजार ,सर्राफा, रामपुर

472 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
कितने बदल गये
कितने बदल गये
Suryakant Dwivedi
सब कुछ हो जब पाने को,
सब कुछ हो जब पाने को,
manjula chauhan
प्यार इस कदर है तुमसे बतायें कैसें।
प्यार इस कदर है तुमसे बतायें कैसें।
Yogendra Chaturwedi
रात क्या है?
रात क्या है?
Astuti Kumari
मेरी माटी मेरा देश भाव
मेरी माटी मेरा देश भाव
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
रात बदरिया...
रात बदरिया...
डॉ.सीमा अग्रवाल
विजयनगरम के महाराजकुमार
विजयनगरम के महाराजकुमार
Dr. Pradeep Kumar Sharma
फिलहाल अंधभक्त धीरे धीरे अपनी संस्कृति ख़ो रहे है
फिलहाल अंधभक्त धीरे धीरे अपनी संस्कृति ख़ो रहे है
शेखर सिंह
जब तलक था मैं अमृत, निचोड़ा गया।
जब तलक था मैं अमृत, निचोड़ा गया।
डॉ. अनिल 'अज्ञात'
Hajipur
Hajipur
Hajipur
Sometimes goals are not houses, cars, and getting the bag! S
Sometimes goals are not houses, cars, and getting the bag! S
पूर्वार्थ
चलो♥️
चलो♥️
Srishty Bansal
रंग रहे उमंग रहे और आपका संग रहे
रंग रहे उमंग रहे और आपका संग रहे
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
"निर्णय"
Dr. Kishan tandon kranti
मन की किताब
मन की किताब
Neeraj Agarwal
इस बार
इस बार "अमेठी" नहीं "रायबरैली" में बनेगी "बरेली की बर्फी।"
*Author प्रणय प्रभात*
लिख सकता हूँ ।।
लिख सकता हूँ ।।
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
प्रेम को भला कौन समझ पाया है
प्रेम को भला कौन समझ पाया है
Mamta Singh Devaa
पर दारू तुम ना छोड़े
पर दारू तुम ना छोड़े
Mukesh Srivastava
कान में रखना
कान में रखना
Kanchan verma
अहोई अष्टमी का व्रत
अहोई अष्टमी का व्रत
Harminder Kaur
*ताना कंटक सा लगता है*
*ताना कंटक सा लगता है*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
तुम्हारी सादगी ही कत्ल करती है मेरा,
तुम्हारी सादगी ही कत्ल करती है मेरा,
Vishal babu (vishu)
रमेशराज की एक हज़ल
रमेशराज की एक हज़ल
कवि रमेशराज
2988.*पूर्णिका*
2988.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
15. गिरेबान
15. गिरेबान
Rajeev Dutta
11कथा राम भगवान की, सुनो लगाकर ध्यान
11कथा राम भगवान की, सुनो लगाकर ध्यान
Dr Archana Gupta
मैं उनके मंदिर गया था / MUSAFIR BAITHA
मैं उनके मंदिर गया था / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
*जीवन में तुकबंदी का महत्व (हास्य व्यंग्य)*
*जीवन में तुकबंदी का महत्व (हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
जीना है तो ज़माने के रंग में रंगना पड़ेगा,
जीना है तो ज़माने के रंग में रंगना पड़ेगा,
_सुलेखा.
Loading...