वाकपटुता सह वाचालता
वाकपटुता और वाचालता में है क्या अंतर।
दोनों के ही अर्थ हैं होते अति भयंकर ।।
वाकपटुता है वाक्य पाटना ।
वहीं स्पष्टवादिता को वाचालता है समझना।।
एक है मान-सम्मान दिलाता।
वहीं दूजा है मान गिराता।।
वाकपटुता सबको न आता ।
और वहीं सब होते वाचाल ।।
वाकपटुता है जिसको आता ।
वो कर जाता है कमाल।।
आइये लिया जाए एक उदाहरण ।
और कर लिया जाए शंका निवारण।।
किसी की बेमतलब की बढ़ाई।
है यह बतलाती की आपने कर रखी है वाकपटुता की पढ़ाई।