वसंत
वसंत का आगमन होता ,
प्रकृति में परिवर्तन होता ,
नव कलित पुष्प खिलतीं ,
पक्षियों की चहचहाहट बढ़ती ,
ना गर्मी ना ठंड ,
एक खूबसूरत मौसम है ,
वसंत के आगमन से ,
सभी प्राणी होते प्रसन्न ,
इसके आगमन ने ही ,
बच्चों को प्रकृति का ,
अनुसरण कर ,
ढ़लना सिखाया है ।
वसंत का आगमन लोगों में
नई उमंगता की हूङ्कार लातीं।
✍️✍️✍️उत्सव कुमार आर्या