वसंत ऋतु…………
वसंत ऋतु —-
वसंत ऋतु जब आये
पुष्प पुष्प मुस्काये
पीतांबरी में वसुंधरा
देख गगन भी हर्षाये
ये ॠतु मधुमास कहाये।
*
आम में मंजरी आये
महुआ मादकता फैलाये
कूके कोयल बैठ डाली
मीठी-मीठी तान सुनाये
ये ॠतु मधुमास कहाये।
*
तितलियाँ फूलों पर मंडराये
स्वर विहंगों के संगीत सुनाये
प्रेम से ओतप्रोत लगे वसुधा
वसंत इसे प्रेममय कर जाये
ये ॠतु मधुमास कहाये।
*
बहे बयार जैसे मल्हार गाये
पेड़-पौधे झूम-झूम लहराये
समेट रहे रवि अपनी उष्मा
वो भी सबका साथ निभाये
ये ॠतु मधुमास कहाये।
*
वसंत ऋतु सतरंगी बनजाये
ये राग-द्वेष दूर भगाने आये
सीख ले गर मानव इससे तो
द्वेष भाव स्वत: दूर हो जाये
ये ॠतु मधुमास कहाये।
@पूनम झा।कोटा, राजस्थान 03-02-17
##################