वर्तमान
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आज का युवा बेवजह बेरोजगारी का रोना रोता है , हकीकत तो ये है की अगर वो करना चाहे तो प्राइवेट सेक्टर में अनगिनत रोजगार उपलब्ध है पर युवा ख़ास कर लड़के दिल से -ईमानदारी से काम ही नहीं करना चाहते ,काम की तो छोड़िये इंटरव्यू तक के लिए आने में उन्हें तकलीफ होती है -फ़ोन पर ही सब कुछ जानना समझना चाहते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर आपको प्रसनचित रहना है तो ये स्वीकार करना ही पड़ेगा की जिंदगी का असली पर्यायवाची ये पल -ये समां -ये समय है जो बीत गया वो भूत -आने वाला आपको पता नहीं तो क्यों ना जैसा है उसे ही बेहतरीन मान कर वर्तमान को खुशनुमा बनाया जाये …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब इंसान की नियत में ईर्ष्या -जलन -द्वेष -क्रोध -अहंकार -अन्य विकार हों तो कोई जप -तप -पूजा -पाठ -व्रत -उपवास -कंठी -माला काम नहीं आते …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जिंदगी की यही रीत है -हार के बाद ही जीत है बस जरुरत है जूनून -समर्पण -लक्ष्य -सपने -मेहनत -ईमानदारी और श्रद्धा सबूरी की ….!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱