वर्ण पिरामिड
(1)
है
भोर,
किरणें
सतरंगी,
धरती पर
सब जाग उठे,
नया सवेरा आया।
(2)
ओ
मन
जाग जा
भोर हुई
चहचहाती
चिड़ियों के स्वर
तुम्हें बुला रही है ।
(3)
ये
भोर
सुहानी
आ ही गई
सूर्य के संग
मुसकुराती सी
पीली चूनर ओढे।
(1)
है
भोर,
किरणें
सतरंगी,
धरती पर
सब जाग उठे,
नया सवेरा आया।
(2)
ओ
मन
जाग जा
भोर हुई
चहचहाती
चिड़ियों के स्वर
तुम्हें बुला रही है ।
(3)
ये
भोर
सुहानी
आ ही गई
सूर्य के संग
मुसकुराती सी
पीली चूनर ओढे।