वट सावित्री पूजा
.
संपूर्ण भारतवर्ष में
विवाहित महिलाओं द्वारा अपने सुहाग
की लंबी आयु को मद्देनजर रखते हुए
वट सावित्री पूजा को पूर्ण श्रद्धा एवं
विश्वास के साथ आयोजित किया
जाता है !
हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत की बहुत
अधिक महत्ता है, विवाहित महिलाओं
के लिए ये दिन किसी उत्सव से कम
नहीं है, हिंदू पंचांग के अनुसार ये हर
साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि
को मनाया जाता है, ऐसा माना जाता है
कि वट सावित्री व्रत करने से महिलाओं
को अखंड सौभाग्य का
आशीर्वाद मिलता है !
इस व्रत के साथ पौराणिक मान्यता जुड़ी
हुई है, इसी दिन सावित्री माता अपने
पति सत्यवान के प्राणों को यमराज से
छुड़ाकर वापस ले आईं थी, वट वृक्ष के
नीचे ही सत्यवान को फिर से नया
जीवन मिला था, यही वजह है कि
महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी
आयु के लिए उपवास करती हैं,और वट
वृक्ष की विशेष पूजा की जाती है !
वट सावित्री पूजा दिवस के इस शुभ
अवसर पर देश की समस्त सुहागिन
महिलाओं को बहुत-बहुत
हार्दिक शुभकामनाएं !
अनंत बधाइयां !
वंदे मातरम् !
❤️❤️??❤️❤️