वक्त
वक्त पर वक्त से जो सीख लेता है,
वही वक्त आपका है,
वरन् कमबख्त, किसी और का
हो जाता है,
.
पग पग वक्त खडे कर देता है.
द्वंद्व और द्वैत सामने,
सही निर्णय लेने से आपके लिए
होता है,
.
वक्त पर वक्त रहते, फासले घटा लेना,
अन्यथा वक्त ही वक्त नहीं देते.
.
वक्त की मार की सीख है यही,
इस बार आये वक्त,
समय पर निर्णय ले लेने.
डॉक्टर महेन्द्र सिंह हंस