वक्त से पहले कुछ नहीं मिलता,चाहे कितना भी कोशिश कर लो,
वक्त से पहले कुछ नहीं मिलता,चाहे कितना भी कोशिश कर लो,
जो किस्मत में लिखा है, वही मिलेगा,बस धैर्य से कर्म करते रहो।।
इंसान को सब कुछ चाहिए फौरन,पर वक्त का इंतजार कौन करे?
हर चीज़ का एक समय होता है,जो मिलेगा, वो अपने वक्त पर ही आएगा।।
पढ़ाई हो, नौकरी हो, या शादी का वक्त,सब कुछ तय है, बस उसे समझो।
प्रेम हो, प्रमोशन हो, या मकान का सपना,वक्त आने पर सबकुछ सामने होगा।।
जो नियति में है, वही मिलेगा,बिना सोचे, कर्म की राह पकड़ो।
भगवान पर श्रद्धा और खुद पर विश्वास,यही इंसान की असली जीत का रास्ता है।।
कर्म करते रहो बिना परिणाम की चिंता,वक्त पर सबकुछ सही हो जाएगा।
नियति का खेल समझो और स्वीकारो,इंसान का असली धर्म, बस कर्म में है।।