वंदनीय शिक्षक
वंदनीय दिनकर सा शिक्षक, स्वयं प्रकाशित ज्ञान से उज्जवल
शिष्यों को कुशल बनाने वाला, प्रज्ञा से जगमग करने वाला
विश्वासी केवट सा शिक्षक, कार्यकुशल और मार्ग प्रदर्शक
धीरज को अंतस धरने वाला, नैया को पार लगाने वाला
दीपक की बाती सा शिक्षक, स्वार्थहीन आलोक का दायक
मेधा की ज्योति जलाने वाला, अज्ञान के तम को हरने वाला
कुसुमाकर माली सा शिक्षक, उत्तम गुण संस्कार का रक्षक
स्नेह का सिंचन करने वाला, प्रतिभा की पौध लगाने वाला
निपुण शिल्पकार सा शिक्षक, उच्च चरित्र, गुणों का सर्जक
अनगढ़ बचपन को गढ़ने वाला, सुगठित मनुज बनाने वाला
पूज्य देवता रूप सा शिक्षक, सतत् परिश्रम का संरक्षक
ध्यान चित्त में धरने वाला, आशीष की बारिश करने वाला
डाॅ. सुकृति घोष
ग्वालियर, मध्यप्रदेश