लौह पुरुष सरदार
कर्मवीर सच्चे रहे, निडर ईमानदार
शत-शत वन्दन आपको, लौह पुरुष सरदार
आधुनिक चाणक्य कहे, यह समस्त संसार
राष्ट्र एकता पर सदा, केन्द्रित रहा विचार
•••
___________________________
•भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा काल में ही उन्होंने एक ऐसे अध्यापक के विरुद्ध आंदोलन खड़ाकर उन्हें सही मार्ग दिखाया जो अपने ही व्यापारिक संस्थान से पुस्तकें क्रय करने के लिए छात्रों के बाध्य करते थे।