लोग पूछते हैं कि हमको मोहब्बत में मिला क्या है,
लोग पूछते हैं कि हमको मोहब्बत में मिला क्या है,
सब कुछ गंवा दिया हमने, अब बचा क्या है।
प्यार में दे दिया दिल अपना उसको,
और तुम ये कहते हो कि तुम्हारा लुटा क्या है।
दिन रात तड़पे याद में जिसकी, उसने
कहा हमसे कि तूने मेरे लिए किया क्या है।
तोड़कर दिल मेरा बहुत खुश है वो,
कोई बताए कि दिल तोड़ने की आखिर सजा क्या है।
ऐसे गले पड़ा है कि अब जाता ही नहीं,
ये इश्क भी बोलो बला क्या है।
फिर भी कभी कभी सोचती हूं मैं
कि प्यार बिना ये जिंदगी क्या है।