लोग कहते हैं भुला दो,
लोग कहते हैं भुला दो,
पता बताते नहीं भुलाने वाले का।
गमगीन कर गया भरी महफ़िल,
अश्क उतरा नहीं रुलाने वाले का।
किसके लिए फरियाद करुं सांवरे,
मैं तेरे दर पर आकर।
अब तो मतलब ही दिखता है मुझे,
हर समझाने वाले का।
श्याम सांवरा…