लॉकडाउन की महत्ता
गीत
*****
लॉकडाउन की महत्ता देखो , इसने देश बचाया है -2
छोड़ बुराई व्यसन सभी ने, आध्यात्म अपनाया है-2
कलियुग भी सतयुग सा होगा..2
थोड़ा धीर धरो —
मेरे देश प्रेमियो…मेरे देश वसियो…
थोड़ा सा धीर धरो…
थोड़ा सा धीर धरो…औरों की पीर हरो..2
मेरे देश प्रेमियो…थोड़ा सा धीर धरो…
हाथ जोड़कर विनती करता , सुन लो ये फरियाद-2
रहो घरों में अपनों के संग, मान लो मेरी बात -2
सब कुछ पहले जैसा होगा..2
थोड़ा धीर धरो —
मेरे देश प्रेमियो…थोड़ा सा धीर धरो…2
मात पिता की सेवा कर लो, ले लो खूब दुआएं -2
सभी बलायें टल जायेंगी, कहती दसों दिशाएं -2
सब मंगल फिर हो जाएगा..2
थोड़ा धीर धरो ..
मेरे देश प्रेमियो…थोड़ा सा धीर धरो…2
चाइना की वस्तु की मित्रों, उम्र अधिक कब होती है-2
सभी जानते वक्त से पहले, जीवन अपना खोती है -2
वायरस भी मरने वाला है…2
थोड़ा धीर धरो ..
मेरे देश प्रेमियो…थोड़ा सा धीर धरो…2
रामनाम का जाप करो तुम, करो समर्पण ख़ुदको..2
दौड़े दौड़े आएंगे प्रभु, याद करो तुम उनको-2
बेड़ा पार करेंगे ‘माही’ ..2
थोड़ा धीर धरो …
मेरे देश प्रेमियो,थोड़ा सा धीर धरो…2
© डॉ० प्रतिभा ‘माही’ (गुरुग्राम) हरियाणा