लेख–4
(1)
इस जहां को तस्वीरों में कैसे कैद में कर लू ।
बिखरी हुई इस खूबसूरती को कैसे में समेट लूं ।।
विविधताओं के इस मुल्क में यही तो रंग विशेष है ।
इस जग में सबसे प्यारा, मेरा भारत देश है ।।
जय हिन्द
(2)
लिखना बहुत आसान है ।
क्या लिखना है यह बहुत कठिन ।
और कितना सुंदर लिखा जाना चाहिए ।
यह सबसे कठिन होता है ।
किताबें ऐसे ही नहीं लिखी गई ।
(3)
तुम मेरी पतंग,
और में तेरा मांझा ।
चल आज तुझे,
आसमां की सैर कराता हूं ।।
(4)
तुम्हारी अदाओं
को चुपके से हर
शाम इन आंखों से
देख ही लेते है हम ।
दिन भर की थकान
के बाद, सुकून के कुछ
पल भी जरूरी होते है ना ।।
(5)
किसी व्यक्ति द्वारा
अंतिम समय में
अंतिम सांस तक
कही गई बातें
पूर्ण रूप से सत्य होती है,
उसमे झूट का कोई
मिश्रण नहीं होता है ।
(6)
सब अच्छा है, ठीक है, और सब बढ़िया होगा ।
कभी कभी यही दिलासा खुद
को दिन में ना जाने कितनी बार देनी पड़ती है ।।