लेख
लेख-महात्मा गांधी???????
बापू की विचारधारा को मानने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं।
उनमें गांधी जी के अनुयाई भारतीय सुपरस्टार कमल हसन ने “हे राम,,फिल्म का निर्माण करने के साथ
अभिनय भी किया था।
गांधी जी की विचारधारा की पूरी दुनिया कायल है,उन्होंने 13 जनवरी 1948 को हिंदू-मुसलिम एकता बनाए रखने और सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ कलकत्ता में आमरण अनशन शुरू किया था।
यह उनके जीवन का आखिरी अनशन था,18जनवरी 1948 को
उन्होंने अनशन खत्म किया था,
अनशन खत्म करने के ठीक 11 दिन
बाद यानी 30 जनवरी,,1948 को
नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी।
अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है,
गांधी जी की हत्या से पूरे देश को गहरा आघात पहुंचा था।
बापू के साथ छै साल की उम्र से साबर
मती आश्रम में रहने वाली सरला मेहता
और पर्सनल सेक्रेटरी वी०कल्याणम ने
बापू से जुड़ी यादों को साझा किया।
सरला बताती हैं” मैने बापू को कभी किसी बच्चे को डांटते नहीं देखा
था,गांधी जी कहते थे कि सब लोग
शांति से रहें जिससे पूरी दुनिया में
शांति रहे!!!!!!!
सुषमा सिंह *उर्मि,,