लता मंगेशकर
जिन्हें गाना गाने का
शौक था बचपन से
जिन्हें हम सब जाने
लता दीदी के नाम से
जिनके पिताजी थे एक
प्रसिद्ध रंगमंचीय गायक
जिनकी बहनें थी चार
ऊषा, आशा, हृदयनाथ
और मीना थी इनमें छोटी
जिनके पिता पांच वर्ष की
उम्र से ही सिखाते थे संगीत
जिनकी गीते, मदर इंडिया
मुग़ल-ए-आज़म और कई
महान – महान फिल्मों में है
जिन्हें सम्मानित किया गया
भारत के अनेकों पुरस्कारों से
जो उन्नीस सौ उन्नतीस में जन्में
और दो हजार बाईस को इस
संसार को छोड़कर चल बसी
उस लता मंगेशकर को जाने से
लगता संगीत का एक चमकता
हीरा चल गया इस जग, संसार से
करते हम सब उस स्वर-साम्राज्ञी,
स्वर कोकिला को बार-बार नमन ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार