लघुकथा- माँ हूँ
लघुकथा- माँ हूँ
ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”
उर्मि ने डॉक्टर से सुना और परेशान हो गई. फिर उसी तरह समुद्र के किनारे बैठ गई जैसे हमेशा परेशानी में बैठा करती थी. हाथ में कंकर उठाया. लहरों को मार कर रोकना चाहा. मगर लहरे तेज हो गई. ऐसा लग रहा था जैसे वो मस्तिष्क में उठ रही विचारों की लहरों से स्पर्ध्दा कर रही हो.
“ मैं चाय के अलावा कोई व्यसन नहीं करती हूँ. फिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ.” वह आँखे बंद कर के अपना सिर पति के कंधे पर टिका कर पूछ बैठी.
गमगीन पति ने धीरे से कहा,“ हम इस से छुटकारा पा लेंगे,” जिसे सुन कर उर्मि विचलित हो गई, “ मै माँ हूँ. सब सह लुंगी. मगर ऐसा पाप नहीं करुँगी.”
“मुंबई में पापपूण्य कोई मायने नहीं रखता है उर्मि.” पति ने मनाना चाहा.
“ इसी लिए लोग यहाँ धरती माँ के आँचल को मैला कर देते है.” कह कर अपने पैर के कचरे को वापस समुद्री लहरों के हवाले करते हुए उर्मि बुदबुदाई ,” इसी कारण यहाँ के पर्यावरण प्रदुषण के प्रभाव की विकृति मेरे पेट में पहुँच गई.” कहते हुए उस ने अपने पेट पर हाथ फेर कर उस में पल रहे बच्चे के अजीब से आकारप्रकार को महसूस करने की कोशिश की.
——————–
–ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”
लघुकथा- माँ हूँ
उर्मि ने डॉक्टर से सुना और परेशान हो गई. फिर उसी तरह समुद्र के किनारे बैठ गई जैसे हमेशा परेशानी में बैठा करती थी. हाथ में कंकर उठाया. लहरों को मार कर रोकना चाहा. मगर लहरे तेज हो गई. ऐसा लग रहा था जैसे वो मस्तिष्क में उठ रही विचारों की लहरों से स्पर्ध्दा कर रही हो.
“ मैं चाय के अलावा कोई व्यसन नहीं करती हूँ. फिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ.” वह आँखे बंद कर के अपना सिर पति के कंधे पर टिका कर पूछ बैठी.
गमगीन पति ने धीरे से कहा,“ हम इस से छुटकारा पा लेंगे,” जिसे सुन कर उर्मि विचलित हो गई, “ मै माँ हूँ. सब सह लुंगी. मगर ऐसा पाप नहीं करुँगी.”
“मुंबई में पापपूण्य कोई मायने नहीं रखता है उर्मि.” पति ने मनाना चाहा.
“ इसी लिए लोग यहाँ धरती माँ के आँचल को मैला कर देते है.” कह कर अपने पैर के कचरे को वापस समुद्री लहरों के हवाले करते हुए उर्मि बुदबुदाई ,” इसी कारण यहाँ के पर्यावरण प्रदुषण के प्रभाव की विकृति मेरे पेट में पहुँच गई.” कहते हुए उस ने अपने पेट पर हाथ फेर कर उस में पल रहे बच्चे के अजीब से आकारप्रकार को महसूस करने की कोशिश की.
——————–
–ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”
पोस्ट ऑफिस के पास रतनगढ़
जिला- नीमच- ४५८२२६ (मप्र)
९४२४०७९६७५