रूह इक फिर चली जिंदगी की तरफ़
रूह इक फिर चली जिंदगी की तरफ़
मुफ़लिसी जैसे उस सरकशी की तरफ़
मैं ज़रा छत से बातें, जो करने लगा
फ़िर वो रस्सी चली ख़ुदखुशी की तरफ़
9
पी नहीं ग़म मे, क्या बात करते हो तुम
ज़ाम फिर चल दिया मैकशी की तरफ़
लाज़िमी थी तिरी इश्क़ में सर ख़ुशी
ज़िस्म फिर, चल पड़ा बिस्तरी की तरफ़
अब कहेगा कहानी दिया ख़ुद कि, जब
रौशनी आ दिखी तीरगी की तरफ़
इक ग़ज़ल इश्क़ पर हम कहें और तुम
शायरी यूँ हुई दिल लगी की तरफ़
अजनबी इश्क़ था अजनबी प्यार था
कृष्ण यूँ आ गए रुक्मणी की तरफ़